भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सिरचंदी, मोहितपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स और बढेडी बुजुर्ग से मोहितपुर तक पीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया, बोलीं-क्षेत्र के विकास के लिए वह कृतसंकल्पित

भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र के सिरचंदी, मोहितपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क और बढेडी बुजुर्ग से मोहितपुर तक पीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक ममता राकेश का आभार व्यक्त किया है। जनता को संबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह कृतसंकल्पित हैं। विषम परीस्थिति में भी वे जनता के बीच किये वादे को निभाएंगी। विधायक ने कहा कि वह जनता की सेवक हैं। जनता की समस्या उनकी समस्या है। सड़क निर्माण से दर्जनों गांवों के राहगीरों को आवाजाही में सुबिधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराई जा रहे हैं। इस मौके पर अरविंद प्रधान,अल्लादिया चेयरमैन, तनवीर चेयरमैन, तौसीफ, ख़ालिद, वकार, अकील, अल्तमश,रिजवान, आदिल, कालू ठेकेदार,जमील, फारुक प्रधान, अरसद अली, सोनू, शकील, सलीम, फरहान, मोमिन, अरविंद, आरिफ़, तनवीर, आज़म आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *