भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया छाप्पुर शेर अफगानपुर के मुख्य मार्ग की सड़क का उद्घाटन, कहा-क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित, आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने छाप्पुर शेर अफगानपुर गांव के मुख्य मार्ग की सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर लोगों ने विधायक ममता राकेश का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर है। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति वे संकल्पित हैं।
प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। इम मौके पर भूरा प्रधान, रियायत, चंद्रभान, सानू आलम, फुरकान, आलम, अनीस, सतीश, इंतजार, अथर सिंह, फारूक प्रधान, आबाद, आदि मौजूद रहे।