हरिद्वार: बीएचईएल को मिला 2×800 मेगावाट कोडरमा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर
हरिद्वार । भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) से ईपीसी आधार पर 2×800 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने का ऑर्डर मिला है। झारखंड के कोडरमा जिले में स्थापित किए जाने वाले इस कोयला-आधारित प्रोजेक्ट का ऑर्डर अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा बोली (आईसीबी) के तहत दिया गया है। सोमवार को मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बीएचईएल ने बताया कि यह डीवीसी का पहला 800 मेगावाट का प्रोजेक्ट है और यह मौजूदा 2×500 मेगावाट इकाइयों के निकट स्थापित किया जाएगा। जिन्हें बीएचईएल द्वारा ही ईपीसी आधार पर स्थापित किया गया था।