भाजपा सप्तऋषि मंडल ने सूखी नदी पर गंगाजल का छिड़ककर किया शुद्धिकरण, कहा-कॉरिडोर प्रकरण पर झूठ बोल कर हरिद्वार की जनता को भ्रमित कर रही कांग्रेस

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी सप्तऋषि मंडल द्वारा आज सूखी नदी खडखड़ी हरिद्वार पर गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण अभियान चलाया गया जहां से कांग्रेस पार्टी ने कल पदयात्रा प्रारंभ की थी। इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि कॉरिडोर प्रकरण पर कांग्रेस के लोगों को मुंह की खानी पड़ रही है। हरिद्वार की आम जनता और व्यापारी कांग्रेस के झूठ को समझ गया है। कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया। हरिद्वार के व्यापारियों को इस प्रकरण की असलियत समझ में आ गई है। भाजपा के मंडल महामंत्री देवेश ममंगाई और विक्की अडवाणी ने कहा की कांग्रेस कि इस यात्रा को झूठ यात्रा कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस के इस बोले जा रहे झूठ को बेनकाब करती रहेगी और कांग्रेस के खिलाफ पोल खोल और शुद्धिकरण अभियान को जारी रखेगी। इस मौके पर पार्षद अनिल मिश्रा, पार्षद विनीत, जोली, विकल राठी, बलकेश राजोरिया, धीरज पाराशर, शंकर दत्त पाठक, उदय कुमार, विशाल शर्मा, गौरव कुमार, अश्वनी कुमार, प्रियंक भारद्वाज, अखिल कुमार, विनोद शर्मा, ललित कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *