भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन, उत्पीड़न का लगाया आरोप

हरिद्वार । भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने संगठन के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जिला प्रभारी सचिन बाल्मिीकि व जिला प्रभारी डा.मेहरबान ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यो से सत्ताधारी दलों में बैचेनी है। सरकारों के इशारे पर संगठन के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। सरकार के दबाव में उ.प्र.के सहारनपुर जनपद में भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल व शिवम खेवड़िया आदि पदाधिकारियों पर दर्जनों झूठे मुकद्मे दर्ज कर जेल में दिया गया है। सभी पदाधिकारी पिछले चार महीने से सहारनपुर जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि यदि सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदेालन किया जाएगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी रवि तेगवाल, नगर अध्यक्ष आशीष कुमार, महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान, रजनीश कुमार, राशिद अली, अन्नू चैटाला, आनन्द कुमार, अरसू शेख, राजा अली, आलम अंसारी, रोहित नौटियाल, दीपक राठौर, गौरब दबोड़िए, आशु चंचल, सन्नी बेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share