भगवानपुर में डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भीम जागरण का आयोजन, विधायक ममता राकेश और कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने किया उद्घाटन, कहा-संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्श एवं सिद्धांत सदैव प्रासंगिक रहेंगे
भगवानपुर । संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कस्बे में भीम जागरण का आयोजन किया गया। गायक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से संविधान शिल्पी डा.भीमराव आंबेडकर के जीवन पर गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला। जागरण का उद्घाटन विधायक ममता राकेश और कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने फीता काटकर किया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनको नमन किया। विधायक ममता राकेश ने कहा कि बाबा साहब को पूरा देश श्रद्धा भरे हृदय से स्मरण कर रहा है। संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप पूरा देश चल रहा है। हम सभी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारत के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दलित एवं वंचित वर्गों के अधिकारियों के लिए सदैव संघर्ष किया। उन्होंने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। वर्तमान में जो राजनैतिक और सामाजिक अधिकार हमें प्राप्त हुए है वो बाबा साहब की ही देन है।
कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि संविधान के रचयिता डॉ अम्बेडकर के आदर्श एवं सिद्धांत सदैव प्रासंगिक रहेंगे। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार नागरिकों के महत्वपूर्ण अधिकार है। जिनका उद्देश्य नागरिकों की स्वतंत्रता और गरिमा की रक्षा करना है। इन मौलिक अधिकारों के सृजन का श्रेय भी डॉ अम्बेडकर को है। आज हम आन बान,शान से अपनी जिम्मेदारियों का वहन कर रहें है। साथ ही जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन का अधिकार मिला है इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दलितों के उत्थान और उनके राजनैतिक अधिकारों में संघर्ष के परिप्रेक्ष्य में बाबा साहब का नाम सदैव अमर रहेेगें। उनके दिखाये गये रास्तों का अनुकरण करना हम सभी का कर्तात्य है। इस दौरान सुभाष राकेश,जितेन्द्र, सोनू, गोटी, सुशील प्रधान, महावीर, अजय कुमार, सागर,पंकज कुमार, संजय कुमार,संदीप, धर्मेन्द्र, लोकेश, बिजेंद्र, संदीप कुमार, देसराज, विनोद,दीपक कुमार,मोहित कुमार, अरूण कुमार, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे I