नंदावाला मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया

झबरेड़ा । कस्बे में स्थित नंदा वाला मंदिर में भगवान परशुराम मूर्ति की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पं. हितेष शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम हमारे आदर्श हैं और हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने सर्वधर्म के लोगों को एकता का संदेश दिया तथा वह भगवान शिव के सबसे प्रिय भक्त थे। उन्होंने निशाचरों का अपने फरसे से अंत किया। साथ ही यह भी संदेश दिया कि सत्य के लिए कार्य करना चाहिए। भले ही उसमें दिक्कत आये, लेकिन जीत निश्चित रुप से होती हैं। उन्होंने सभी से भगवान परशुराम के बताये मार्ग पर चलने का आहवान किया। साथ ही कहा कि जल्द ही उनकी मूर्ति की स्थापना नंदावाला बाग स्थित मंदिर में की जायेगी। आज भूमि पूजन के मौके पर मास्टर घनश्याम शर्मा, अशोक शर्मा, भवगती शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, सुनील वेद्य, अमित शर्मा, भानू शर्मा, विभोर पंडित, राहुल शर्मा, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व हवन-पूजन कर भगवान परशुराम से देश में सुख-शांति की कामना की गई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *