भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, पांच गाड़ियों के शीशे तोड़े, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेरठ । सिवालखास विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले पर छुर गांव में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पांच गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि, हमले से पहले मनिंदर पाल सिंह वहां से निकल गए थे। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। देर शाम एसपी देहात भी थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा के मुताबिक, सिवालखास सीट से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह का काफिला सोमवार शाम छुर गांव से गुजर रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव के फोटो, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो में रालोद का झंडा थामे कुछ लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं।एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। फोटो और वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।