भाजपा ने निकाली जवाब दो हिसाब दो पदयात्रा, जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा हरिद्वार का विकास देखकर बौखलाए है कांग्रेस के नेता, लगा रहे हैं झूठे आरोप

हरिद्वार । भाजपा मंडल हरिद्वार ने आज कांग्रेस के खिलाफ एक पदयात्रा “जवाब दो हिसाब दो” दूधादारी चौक से भीमगोडा तक निकाली जिसमें भाजपा ने दुकानदारों से,आम नागरिकों, रेहडी वालों से एवं उत्तरी हरिद्वार के आम लोगों से इस बात की जानकारी प्राप्त की कि जब सतपाल ब्रह्मचारी महाराज हरिद्वार नगरपालिका के अध्यक्ष हुआ करते थे और वह उत्तरी हरिद्वार में ही रहते हैं उन्होंने क्या कुछ उत्तरी हरिद्वार के लिए विकास के कार्य किए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनता से पूछा कि क्या उन्होंने यहां पर छोटा या बड़ा हॉस्पिटल बनवाया,क्या यहां पर उन्होंने कभी शिक्षण संस्थान बनवाया, क्या उन्होंने कभी गलियां,सड़के बनवाई अपने कार्यकाल में उन्होंने यहां पर क्या विकास कार्य किया जबकि 10 साल प्रदेश में और केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है इस पर आम जनता ने एक आवाज से कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी ने हरिद्वार के हित में कोई कार्य नहीं किया आज सतपाल ब्रह्मचारी जी कहते हैं कि हम टॉर्च लेकर नगर निगम में नगर निगम के दफ्तर को ढूंढगें उससे यह बात साबित होती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि उनके कार्यकाल में भूरे की खोल मैं तटबंधन(चैक डैम) बना हुआ है उसकी सफाई आज तक ना होने के कारण मुख्य बाजार में ,मोती बाजार में ,बड़े बाजार में ,अपर रोड पर काफी जल भराव हुआ था और दुकानदारों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी किस मुंह से माननीय मंत्री की और भाजपा की आलोचना कर रहे हैं जबकि मंत्री ने अपने कार्यकाल में कांग्रेस के कार्यकाल में रुका हुआ नेशनल हाईवे का काम जोरों से शुरू करवाया,गैस की पाइप लाइन डलवाई ,विद्युत लाइन अंडरग्राउंड डलवाई,सड़कें बनवाई गलियां जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज और उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल के लिए पैसा को अवमुक्त कराया परंतु आपने क्या किया आपको जनता को जवाब देना चाहिए। मंडल महामंत्री तरुण नैयर और भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं और मेयर पति और पूर्व पालिका अध्यक्ष की आपसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते वह बौखलाहट में भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं जबकि भाजपा ने 10 सालों में इतने विकास कार्य हरिद्वार में किए हैं जितने कांग्रेस ने 50 साल में भी नहीं किए हैंं। मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी ने बताया कि आगे भी कांग्रेस के खिलाफ पोल खोल अभियान जारी रहेगा और इस तरह की पदयात्रा ओं के माध्यम से हरिद्वार भाजपा यहाँ पर कांग्रेस और उनके नेताओं की पोल खोलने का काम करेगी
आज की पदयात्रा में सुरेंद्र मिश्रा सुंदर शर्मा देव माहेश्वरी हरि मोहन भारद्वाज राम अवतार शर्मा पूरन पांडे सोनू कोरी श्याम जी शर्मा नीरू सैनी पूनम माकन संगीता बंसल पुष्पा पूनम मखीजा आदित्य झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share