डेंगू व कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दवाई छिड़काव कार्य रोजाना कराया जा रहा है, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा साफ सफाई व सतर्कता ही डेंगू से बचाव का एकमात्र उपाय

रुड़की । नगर निगम रुड़की नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा रुड़की शहर में बढ़ रहे डेंगू व कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दवाई छिड़काव कार्य प्रतिदिन कराया जा रहा है, जिस क्रम में आज मोहनपुरा, खंजरपुर, साउथ सिविल लाइन, मोहम्मदपुर, गणेशपुर आदि में दवाई छिड़काव कार्य कराया गया व साथ ही डोर टू डोर जाकर डेंगू से बचाव कार्य हेतु क्या करें क्या ना करें इसका भी प्रचार प्रसार किया गया जैसे कूलर के पानी को साप्ताहिक रूप में बदलें, छतों पर पानी को एकत्र ना होने दें, फ्रिज से निकलने वाल पानी को एकत्र ना होने दें आदि। नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि साफ सफाई व सतर्कता ही डेंगू से बचाव का समाधान है। हम सबको अपने आसपास बरसात के समय में बरसात के पानी को एकत्र नहीं होने देना है व कोरोना जैसी महामारी से भी बचाव करने के लिए मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share