विकास कार्यों के लिए भाजपा सरकार संकल्पित: आदेश चौहान, रानीपुर विधायक ने किया सड़क का शुभारंभ
हरिद्वार । जगजीतपुर के वार्ड नंबर 56 में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर विवेकानंद एनक्लेव में लगभग 24 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नारियल फोड़कर कार्य शुभारंभ कराया। जिससे कॉलोनी वासियों को आवागमन में आसानी होगी। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकार संकल्पित है विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी और क्षेत्रीय जनता को लाभ देने के लिए अलग-अलग योजनाओं से क्षेत्र में विकास कार्य लगातार कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा जल्द ही क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की कड़ी में अन्य सड़कों का भी निर्माण कराया जाएगा
प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में सरकार चरणबद्ध तरीके से विकास कार्यों को धरातल पर ला रही है। इस अवसर पर नागेंद्र राणा मण्डल अध्यक्ष, पार्षद विपिन शर्मा,पार्षद मनोज प्रालिया,पार्षद विकास कुमार,संजय सिंह,कमल प्रधान,अजय बबली,अमित वालिया,सूबे सिंह,कमल राजपूत,सुनील पाल, विनोद सैनी, संजय शर्मा,यशपाल काम्बोज, रमेश मेहता,दिलीप अग्रवाल,आरo केo सिंह,श्रीमती अन्नुबाला, विभोर गर्ग,अजय भारद्वाज,प्रवीण अग्रवाल,संजय अरोड़ा, बसंत सैनी बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी, पार्टी पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।