भाजपा नेता वैभव अग्रवाल ने जमकर की केंद्रीय बजट की तारीफ, कहा-भारतीय अर्थवस्था को गति देने वाला बजट
भगवानपुर । भगवानपुर नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट आम लोगों के उम्मीदों को संबल देने वाला व भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है। इससे गरीब, मजूदर, किसानों, महिला, युवा, वरिष्ठ नागरिकों सहित आम लोगों को काफी फयदा मिलेगा। देश का तेजी से विकास होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स, लेदर से बने प्रोडेक्ट, दवाईयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएगी।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में केंद्रपोषित योजनाओं और केंद्र से मिलने वाली अतिरिक्त सहायता के बूते संभव होगा। नए बजट में राज्य को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1,515 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। पूंजीगत सहायता योजना के रूप में लगभग 2,000 करोड़ रुपये निर्माण कार्यों के लिए मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय कर, पूंजीगत सहायता के साथ केंद्रपोषित योजनाओं के रूप में मिलने वाली वित्तीय सहायता को मिलाकर 30 हजार करोड़ से अधिक राशि प्रदेश को मिलने जा रही है। जल जीवन मिशन योजना के अवशेष कार्यों को पूरा करने की समय सीमा वर्ष 2028 तक बढ़ने से राज्य ने लगभग 4,000 करोड़ की राशि व्यर्थ जाने से बचा ली।
केंद्र सरकार के नए बजट ने उत्तराखंड के लिए नई उम्मीदें जगा दी हैं। विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में, जहां निर्माण लागत अधिक होने से ढांचागत विकास में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं, वहां डबल इंजन का दम लगने से प्रदेश को राहत मिलना तय है। सड़क, रेल, हवाई संपर्क के साथ शिक्षा के आधुनिकीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उठाए गए कदमों और बजट बढ़ाने का सीधा लाभ प्रदेश को मिलना तय है। पेयजल आपूर्ति, सरकारी माध्यमिक स्कूलों में ब्राडबैंड कनेक्टविटी, चिकित्सा सेवाओं की दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच बढ़ाने के नए रास्ते खुले हैं।