मेले का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा विधायक के जूते हो गए चोरी, तपती जमीन पर नंगे पैर लौटे, वीडियो हुआ वायरल
आगरा । चिलचिलाती गर्मी के बीच कोई भाजपा विधायक का जूता ही चुराकर ले गया। जिसके बाद उन्हें तपती जमीन पर बिना जूते के नंगे पैर ही चलते हुए अपनी कार तक जाना पड़ा। बता दें कि मामला जिनसे जुड़ा हुआ है, वह जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक छोटे लाल वर्मा हैं। भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा ठीपुरी गांव में सती मेले का उद्घाटन करने गए थे। यहां पहुंचते ही विधायक मंदिर में दर्शन करने के लिए गए। इस दौरान उन्होंने अपने जूते मंदिर के बाहर ही उतार दिए। जब विधायक मंदिर से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि जूते वहां से गायब थे। ये देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। हालांकि सभी ने आनन-फानन में विधायक के जूतों की ढूंढ-खोज की, लेकिन वे नहीं मिले। जिसके बाद मजबूरन विधायक छोटे लाल वर्मा को तपती धूप में नंगे पैर अपनी कार तक जाना पड़। जब विधायक छोटे लाल वर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘किसी के पास जूते नहीं होंगे। वह ले गया होगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि “मेरे जूतों के मामले में तो ऐसा है, मैं ये प्रतीत करता हूं कि कोई गरीब आदमी जूते पहन गया। प्रशासन की जूतों की नहीं बल्कि शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी है।” उधर, इस पूरे मामले की वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना ली। वीडियो में विधायक बिना जूतों के नंगे पैर तपती जमीन पर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे, जो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वहीं लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं।