अटलजी ने परमाणु परीक्षण के माध्यम से विश्व भर में लहराया था भारत का परचम, ए टू जेड आटोमोबाइल पर भाजपाइयों ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

रुड़की । ए टू जेड आटोमोबाइल पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीर सिंह के कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु परीक्षण के माध्यम से विश्व भर में भारत का परचम लहराया था। आज देशभर में पार्टी कार्यकर्ता उनको याद करते हुए सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीर सिंह ने कहा कि उनका सोच विचार था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता हम सब को एक साथ चलकर अपने देश की तरक्की के लिए काम करना चाहिए यदि हम उनके उनके दिए के आदर्शों पर चलते हैं तो यह उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, प्रदेश मीडिया प्रवक्ता सुशील त्यागी, चंचल रोड, सावन रोड, गुरमीत रोड, प्रियांशु, रोहित चौधरी, अबलिश कुमार, सचिन कश्यप, राजन गोयल, नीरज अग्रवाल, आकाश अग्रवाल ,शोभित गौतम, हरपाल सैनी, जवाहरलाल, आर्यन, आदित्य रोड, सुशील रोड,सतीश सैनी, नरेश प्रधान, दाताराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share