देश के आदर्श थे अटल बिहारी वाजपेयी, उनके सपनों को पूरा कर रहे पीएम मोदी: देवी सिंह राणा, भलस्वागाज गांव में भाजपाइयों ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
भगवानपुर । भलस्वागाज में भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। भलस्वागाज गांव में ओमपाल राणा के आवास पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने कहा कि अटलजी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत देश को विश्व में सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने का जो सपना देखा था, आज केंद्र में मोदी सरकार ने उसे साकार किया है। अटल बिहारी वाजपेयी आधुनिक भारत के युगद्रष्टा थे। ईमानदारी व सदाचार के प्रतीक अटलजी के मार्गदर्शन में भारत को शिखर पर पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई। इसे मूर्तरूप देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।इस मौके पर सौरभ कुमार,ओमवीर राणा,अमरीश कुमार, प्रमोद कुमार,सुशील कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।