राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान को आगे बढ़ाएं भाजपा कार्यकर्ता, बहादराबाद भाजपा मंडल की राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यशाला का आयोजन
बहादराबाद। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा के बहादराबाद मंडल की राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यशाला का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा भारत सहित पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रस्त है। भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में इस महामारी का मजबूती के साथ मुकाबला कर रहा है इस महामारी से लड़ाई में हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी तत्परता एवं निष्ठा के साथ लोगों का सहयोग करने का काम किया है। जब हमारे विरोधी अपनी और अपने परिवार को लेकर अपने घरों में छुप कर बैठ गए थे उस समय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन की परवाह किए बगैर सड़क पर उतरकर हर जरूरतमंद की सेवा की उसके लिए आप सभी साधुवाद के पात्र हैं। मैं आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। उस कठिन समय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भूखे को पका भोजन, राशनकीट ,साबुन,मास्क, सैनिटाइजर आदि बांटने का काम किया रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे देश के डॉक्टरों एवं वैज्ञानिकों ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका जताई है। उसी को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने हम सभी कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन के मूल मंत्र का अनुपालन करते हुए कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही लड़ाई में सफलता के लिए हमारा कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है । जिसकी तैयारी समय रहते हमें करनी है लोगों को जागरूक करते हुए उसका मुकाबला करने और कोरोना को परास्त करने में सफलता मिले इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर की कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है। हमारी केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने हर जरूरतमंद की सहायता की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी आशुतोष शर्मा ने कहा की आप सभी को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर योद्धा के रूप में चयनित किया है। यह सौभाग्य की बात है कि आप सभी के कंधों पर आपके क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करना व क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के भीतर सुरक्षा का भाव पैदा करना तथा महामारी से लड़ने के लिए उन्हें यह आश्वस्त करना की महामारी के इस दौर में न सिर्फ उत्तराखंड सरकार अपितु भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता का नेतृत्व उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है कार्यक्रम की अध्यक्षता बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने तथा संचालन महामंत्री चमन चौहान ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला ढोडियाल, कमल प्रधान, संजय कुमार, विकास कुमार, विपिन शर्मा, पंकज धीमान ,संजय प्रधान नीरज प्रधान, सुदेश देवी, नीलम चौहान, मोनी ठाकुर, पारुल चौहान, अजय बबली, मिश्रीलाल जयसवाल आदि उपस्थित रहे।