भगवानपुर । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही दस सितम्बर को रैली का आयोजन कर उप जिला अधिकारी रुड़की को किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन देने की बात भी कही गई। शनिवार को करौंदी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसान सोनवीर सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि जिस तरह से स्मार्ट मीटर के नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा पैसा एडवांस में जमा कराया जा रहा है। उसी तर्ज पर किसानों की फसल का पैसा भी एडवांस में देना चाहिए। कहा कि प्रदेश सरकार ने जैसे विधायकों के वेतन आदि में वृद्धि की है ऐसे ही किसान सम्मान निधि 6000 से बढ़कर 20000 की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद एवं बीज में हुए घोटाले की जांच कराई जाए। इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया भुगतान को शीघ्र किसानों को दिया जाए। प्रदेश के स्थित सिडकुल में स्थानीय युवाओं को 70 फीसदी रोजगार दिया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा किसानों के बेवजह चालान किए जा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होनें कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए 10 सितम्बर को मंगलोर गुड़ मंडी में इकट्ठा होकर किसानों के साथ रुड़की उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर,धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर अनुज कुमार पूर्व प्रदेश सचिव, वसीम जिला उपाध्यक्ष, साबर ब्लॉक उपाध्यक्ष, लियाकत ब्लॉक कार्यकर्ता, सागर सिंह प्रदेश सचिव, सुमन पाल, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply