भगवानपुर । भगवानपुर में इस समय खनन माफिया खुलकर खनन का खेल खेल रहे हैं। इन माफियाओं से कोई पूछने वाला नहीं है कि कितनी मिट्टी उठाने की परमिशन है। कितनी जेसीबी और डंपर खनन कर सकते हैं। दरअसल दरियापुर दयालपुर गांव से परमिशन की आड़ में खनन माफिया खुलकर खनन का खेल खेलने में लगे हैं। खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि मीडियाकर्मियों को भी हनक दिखा रहे है। खनन अधिकारी से लेकर स्थानीय प्रशासन मौन है। खनन माफियां द्वारा परमिशन की आड़ में कई जगहों पर खनन कर दिया। प्रशासन को इस बात की शिकायत की जाती है तो खानापूर्ति कर देते है। खनन अधिकारी प्रदीप कुमार से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने उक्त संबंध में तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी को निर्देश दिए कि दरियापुर दयालपुर में जो खनन की शिकायत प्राप्त हुई है उसमें जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। भगवानपुर तहसीलदार ने बताया कि कल मौके पर पहुंचकर परमिशन से अधिक जो खनन हुआ है उस पर कार्रवाई की जाएगी और जिन खसरों से अलग अवैध खनन किया है उसमें भी कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।
Leave a Reply