पथरी । आज ग्राम बहादरपुर जट्ट में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को खेल भावना से खेलना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को हमारी सरकार बढ़ावा दे रही है । इसी क्रम में ग्राम बहादरपुर जट्ट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया है । जिसका लाभ संपूर्ण क्षेत्र वासियों को मिल रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश वर्मा और जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हमारे हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा अनेकों विकास के कार्य कराए गए हैं। इसी क्रम में बहादरपुर जट में स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। हम सभी स्वामी यतीश्वरानंद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हैं उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें में भाग ले । दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कबड्डी क्लब द्वारा किया गया। कबड्डी क्लब के सदस्य अभिनव शर्मा तुषार यादव आस्तिक यादव आकाश चौधरी शहजाद अली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहानने कहा है कि धानी सरकार में सभी क्षेत्रों का संपूर्ण विकास हो रहा है। खेल खुद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य सोहन वीरपाल, चंद्रशेखर यादव ,चंदकिरण सिंह, ओमपाल यादव जितेंद्र तोमर रेनू चौधरी फकीर चंद वर्मा भीम यादव संजय सिंघानिया विकास चौधरी जयवीर चौधरी विकास प्रधान जितेंद्र चौहान ओमपाल यादव आदि रहे। उद्घाटन मैच में आदर्श टीम को 15 अंकों से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
Leave a Reply