देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने से लेकर कोविड प्रोटोकॉल के पालन तक इस दौरान सभी नियमों का पालन किया जाएगा। आज से शुरू हुए ये एग्जाम 19 अप्रैल तक चलेंगे। उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं साथ ही हो रही हैं और दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 2.42 लाख से ऊपर छात्र भाग ले रहे हैं. इनमें से दसवीं और बारहवीं दोनों में से एक-एक लाख से अधिक छात्र शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में कुल 1333 सेंटर बनाए गए हैं। कोरोना के केस कम होने के बावजूद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। मास्क, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ ही एक कक्ष में कम छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की गई है। जिन स्टूडेंट्स को सर्दी-जुकाम या बुखार की शिकायत होगी उन्हें अलग रूम में बैठाया जाएगा।
Leave a Reply