भगवान श्रीराम के आदर्श को जीवन में उतारें: महेन्द्र भट्ट, नवोदय नगर में आयोजित रामलीला के मंचन का राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
शिवालिक नगर । पर्वतीय बन्धु समाज द्वारा नवोदय नगर में आयोजित प्रभु श्री राम की लीला के 2024 के मंचन का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट , विशिष्ट अतिथि नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा व जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल ने द्वीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। महेन्द्र भट्ट ने प्रभु श्री राम लीला का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का एक माध्यम भी है। प्रभु श्री राम का जीवन हमें सत्य, धर्म और कर्तव्य के प्रति समर्पण का पाठ पढ़ाता है। यह लीला हमें एकजुट होने और अपने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने की प्रेरणा देती है। हमें गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे महापुरुषों की भूमि पर निवास करते हैं, जिनका जीवन अनुकरणीय है। नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा, “इस कार्यक्रम का आयोजन केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हम सभी को एकत्रित करने और समाज में एकता, भाईचारे तथा सामुदायिक सहयोग का संदेश देने का एक अवसर है। हमें अपने बच्चों को रामायण की शिक्षाओं से अवगत कराना चाहिए ताकि वे भी इनके मार्ग पर चल सकें। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “प्रभु श्री राम का जीवन संघर्ष, बलिदान और साहस से भरा है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मंचन ने न केवल धार्मिक भावना को जगाया, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का कार्य भी किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अंशुल शर्मा, गौरव गुजर, वेदांत चौहान,पर्वतीय बंधु समाज के अध्य्क्ष कैप्टेन मान सिंह रावत, सचिव बलवंत रावत, सांस्कृतिक मंत्री सुरेश चंद बलोदी, निर्देशक एस पी जुयाल, निर्देशक जीतेन्द्र रावत, मनी राम भट्ट ,कोषाध्यक्ष श देवेंद्र ममगाई, प्रथम अध्य्क्ष दीपक नौटियाल, पूर्व अध्य्क्ष सुभाष रावत, महावीर गुसाईं , समस्त पर्वतीय बन्धु समाज के पदाधिकारी व सदस्य तथा अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।