झबरेड़ा के गोकलपुरी में युवक पर जानलेवा हमले का पुलिस ने किया खुलासा, 5 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा किया गया था सत्येंद्र पर हमला

रुड़की । झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गोकलपुरी में युवक पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में 5 फरवरी 2020 की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा 19 वर्षीय सतेंद्र पुत्र सुभाष को घर में घुसकर गोली मार दी थी। घटना में सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स अस्पताल ऋषिकेश उपचार हेतु भेज दिया गया था। मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीम का गठन एसपीदेहात हरिद्वार व सीओ मंगलौर के नेतृत्व में किया गया था। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद फिर हमला किया गया । तब दो पुलिस कर्मी तैनात किये गए। इस घटना के आरोप में तीन आरोपी तमंचे के साथ बरामद किए है। मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा था। पीड़ित सत्येंद्र की मां आरोपी सुरेशपाल के खेत मे काम करती है और कुछ पैसे उनसे लिए हुए थे। बदले में पीड़ित के परिवार की एक लड़की की शादी आरोपियो के परिवार में करने की मांग की । लेकिन जब इस बात का पता सत्येंद्र को चला तो उसने इसका विरोध किया। सुरेश पाल ने 35 हजार की सुपारी देकर दौलत, फाइम और टिंकू को हत्या के लिए भेजा। पुलिस ने सुरेशपाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचे बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में सुरेशपाल, सलमान उर्फ दौलत का नाम शामिल हैं।आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष रवींद्र शाह, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक अर्जुन कुमार,कॉस्टेबल सुरेंद्र, विकास, सोनू कुमार, नरेश चंद्र, अंजली, सीीआईयू टीम के रविंद्र कुमार, एचसीपी देवेंद्र भारती, कॉस्टेबल जाकिर, नितिन, अशोक, महिपाल, रविंद्र खत्री शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share