कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चलाया पौधरोपण का महाअभियान, बोले-पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी

देहरादून/ डोईवाला । सरकार द्वारा बड़े स्तर पर चलाए जा रहे एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला के बुल्लावाला गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया, ओर एक पौधा अपनी माता व दूसरा पौधा स्व० भाभी के नाम लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में नगर पालिका परिषद डोईवाला व एमडीडीए के साथ शिक्षा विभाग, वन विभाग के आला अधिकारियों ने भी अपना सहयोग दिया।

बता दें कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां दूर दराज के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कि यहां की आबो हवा व पर्यावरण काबिले तारीफ है, पर इस वर्ष जिस तरह गर्मी के प्रकोप ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया, जिसको लेकर सरकार भी पूरी तरह गम्भीर है, ओर सरकारी तंत्र के द्वारा अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कई विभागों की पहल से कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ी संख्या में पौधे लागए।

कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि जिस परिवार में शादी हो, तो नव दम्पत्ति एक एक पौधा आवश्यक रूप से लगाये, ऐसे में निश्चित तौर पर हमारी यह मुहिम पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पूरी तरह रंग लाएगी। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल, मनोज काम्बोज ने भी पौधों को महत्त्वपूर्ण बताते हुए पूरे गांव में पौधारोपण अभियान चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद, उप शिक्षा अधिकारी, धनवीर सिंह बिष्ट, प्रधानचार्य चंद्र प्रकाश पाल, संदीप सोलंकी, रेनू पाल, ग्राम पंचायत सदस्य मंजू नेगी, विनोद रौथाण, पदम सिंह, याकूब अली, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, भाजपा नेता करन बोरा, चंद्रभान पाल, विशाल क्षेत्री, दरपान बोरा, ओम प्रकाश काम्बोज आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *