शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दी गई पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, “भारत माता की जय देश के शहीद अमर रहे” लगाए नारे
भगवानपुर । शुक्रवार को गांव मानकपुर आदमपुर में शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति के सैकड़ों सदस्यों ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भगवान के समक्ष पूजा अर्चना एवं कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई सभी ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी, एडवोकेट अनुभव मानकपुर ने कहा कि आज के दिन शहीद होने वाले हमारे जवान भारत मां के सच्चे चाहने वाले फौजी थे जिन्होंने आज के दिन मां भारती के लिए बलिदान दिया है ।जोश से ओतप्रोत युवाओं ने भारत माता की जय ,देश के शहीद अमर रहे ,के नारे लगाए इस मौके पर मोहित चौधरी ,एडवोकेट अनुभव मानकपुर ,मोनू चौधरी ,पंकज गुज्जर, प्रवेश मुकदम ,सुनील मुकदम ,हिमांशु ,अशोक सैनी आर्य, विपुल आर्य, राजू आर्य ,डॉक्टर रोहित, डॉक्टर नरेंद्र ,सचिन चौधरी, रूचिन चौधरी , आतिश कुमार ,शुभम आदि सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे|