पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर जाम लगाने में 26 लोगों पर केस, कई लोग मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे
हरिद्वार । भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में पुल जटवाड़ा पर जाम लगाने के आरोप में पुलिस ने 26 लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों को चिह्नित करने की एक्सरसाइज भी तेज कर दी है। शुक्रवार को ज्वालापुर क्षेत्र में कई लोग मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे। आरोप था कि भाजपा प्रवक्ता ने मोहम्मद पैगंबर को लेकर आपत्तिजक टिप्पणी की थी। लोगों ने चेतावनी दी थी कि यदि एक माह के अंदर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो जंतर मंतर नई दिल्ली पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पुल जटवाड़ा पर जाम लग गया था। पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर व्यवस्था बनाई थी।देर रात को पुलिस ने मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, समीर अंसारी, नदीम अहमद, सद्दाम कुरैशी, गुलबहार अहमद, अजमत अल्वी, सादाब कुरैशी, तनवीर कुरैशी, सलीम ख्वाजा, सद्दाम कुरैशी, राशिद अल्वी, राशिद अली, अक्की कुरैशी, अफजल अल्वी, काजी मोनिस, सलीम ख्वाजा, सरफराज कुरैशी, सुलेमान भट्ट, मेहरबान खान, मेहताब, दानिश, सलीम ख्वाजा, रहमान अंसारी, मुख्तार अहमद खान, मौहम्मद अर्श, समीर अंसारी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच एसआई सद्दाम को सौंपी गई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया मुकदमे की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो रिकार्डिंग से अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जाएगा।