रुड़की: भाजपा नेता पर हमले में भीम आर्मी के 40 लोगों पर मुकदमा

रुड़की । भाजपा नेता पर हमले के आरोप में पुलिस ने भीम आर्मी के दो नामजद सदस्यों सहित चालीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। मुकदमे को झूठा बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। डिफेंस कॉलोनी रुड़की निवासी रामकुमार चौधरी ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि जब वह अपने घर से देहरादून जाने के लिए अपने साथियों के साथ निकले तो रास्ते में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ियों को रुकवा दिया। लाठी, डंडों से हमला किया गया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष किरत निवासी मोहम्मदपु, रुड़की और भीम आर्मी के सदस्य प्रवीण नौटियाल निवासी ढंडेरा रुड़की सहित भीम आर्मी के तीस-चालीस अज्ञात कार्यकर्ता के खिलाफ लाठी, डंडे व तलवार से लैस होकर जानलेवा हमला करने , मारपीट करने , गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देनकर वाहन को तोड़कर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *