मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अफ़ज़ल मंगलोरी की पुस्तक ” तेरे बाद” का विमोचन
देहरादून । उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी के उर्दू काव्य संग्रह “तेरे बाद” का विमोचन उत्तराखंड के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा भाषा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक उत्सव के अवसर पर देहरादून सभागार में किया गया ।
इस अवसर पर उत्तराखंड के भाषा,वन व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक राजपुर खजान दास व भाषा संस्थान उत्तराखंड की निदेशक स्वाति भदौरिया सहित हिंदी,उर्दू,गढ़वाली, कुमांयूनी भाषा के साहित्यकार, लेखक, पत्रकार व अधिकारी मौजूद रहे ।
निदेशक ने बताया कि यह पुस्तक भाषा संस्थान की आंशिक आर्थिक सहायता से प्रकाशित की गई है।
उन्होंने कहा कि अफ़ज़ल मंगलोरी ने उत्तराखंड का नाम केवल देश ही में नही बल्कि विदेशों में भी रौशन किया है,जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।