चोरी की बाइक समेत दो युवकों को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुड़की । चोरी की बाइक समेत दो युवकों को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को अक्षय कुमार निवासी कोटामुराद नगर थाना पिरान कलियर ने बाइक चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
तहरीर में उसने पुलिस को बताया था कि उसकी बाइक ढंडेरा रुड़की से किसी ने चोरी कर ली है। टीम ने बुधवार देर शाम चोरी की बाइक समेत राव मौहम्मद हसीन निवासी प्राचीन शिव मंदिर वाली गली ढंडेरा तथा राव इशरार निवासी छोटी मस्जिद ढंडेरा को सोलानी पार्क से कलियर जाने वाली नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया।