शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस ने लाठियां फटकार मामले को किया काबू, बीजेपी नेता गिरफ्तार
मेरठ । मेरठ के कंकरखेड़ा में विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। भाजपा नेताओं और हिंदू संगठन के सदस्यों पर हमला किया गया। मारपीट में तीन भाजपा नेता घायल हो गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। भाजपाइयों और हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ पुलिस की झड़प हुई। दुष्यंत रोहटा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की ओर से दुष्यंत रोहटा, सचिन सिरोही व एक अन्य को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया गया है। हाईवे स्थित कैलाशी अस्पताल से 100 मीटर आगे दिल्ली की ओर कब्रिस्तान है। गुरुवार को नंगलाताशी निवासी खेरूनिशा पत्नी यूसुफ का इंतकाल हो गया। परिजन शव को कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचे। परिजन शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच दूसरे पक्ष के डॉ. सागर तोमर मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने शव दफनाने से रोक दिया और बताया कि यह जमीन एमडीए के रिकॉर्ड में उनके नाम पर दर्ज है। यह प्लॉट एमडीए से अक्टूबर में खरीदा है। मृतक पक्ष के लोगों का कहना था कि यह जमीन 1973 से कब्रिस्तान के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। एक पक्ष ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और शुक्रवार को एमडीए टीम को बुलाने की बात कही।