पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी, जमालपुर विकास समिति के सदस्यों ने रोपें 101 पौधे
बहादराबाद । अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमालपुर विकास समिति द्वारा पौधारोपण किया गया। समिति के सदस्यों ने सदस्यों ने 101 पौधे रोपे। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने समिति के कार्य की सराहना भी की है। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, राज्यमंत्री ठाकुर सुशील चौहान, मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान, वीर प्रताप, सन्नी चौहान, नितिन चौहान, चेतन चौहान, हिमांशु चौहान, संजीव चौहान, अश्वनी चौहान, विनय चौहान, विशाल चौहान, विलाश, गौरव आदि मौजूद रहे।