जमालपुर विकास समिति के युवा कोरोनो योद्धा पुरस्कार से सम्मानित, राज्यमंत्री ठाकुर सुशील चौहान ने की कार्य की सराहना, कहा निस्वार्थ सामाजिक कार्य ही है मानवता की सेवा
बहादराबाद । जमालपुर विकास समिति के युवाओं को कोरोना योद्धा के पुरस्कार से किया गया सम्मानित। आज जमालपुर विकास समिति के सदस्यों को कोरोना योद्धा पुरुस्कार से किया गया समान्नित इस अवसर पर राज्यमंत्री ठाकुर सुशील चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक वीर प्रताप, मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रेशु चौहान और स्वयंसेवक रोहित चौहान द्वारा जमालपुर विकास समिति के सदस्यों को योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस पुण्य कार्य की सराहना ठाकुर सुशील चौहान ने की। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार समाजहित में कार्य करते रहे। इसके साथ-साथ ही स्वयंसेवक वीर प्रताप क्षेत्रीय विधायक सुरेश राठौर द्वारा विकास समिति के माध्यम से अनुमानित 9600 पैकेट वितरण और लगभग 73 राशन वितरण किट के लिए सम्मानित किया गया। इस पुण्य कार्य पर किए गए सहयोग की सराहना भी की गई। समिति के सदस्यों में सन्नी चौहान, नितिन चौहान, चेतन चौहान, हिमांशु चौहान, संजीव चौहान, अश्वनी चौहान, विनय चौहान, विशाल चौहान, विलाश, गौरव आदि मौजूद रहे।