संत श्री गोडसे का 144 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, वक्ताओं ने कहा श्री गोडसे की शिक्षाओं से हमें सबक लेना चाहिए
रुड़की । धोबी समाज कल्याण समिति रजिस्टर्ड द्वारा सफाई के जनक संत श्री गोडसे का 144 वां जन्मोत्सव कश्यप धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जिसमें अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल तथा नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने संत श्री गोडसे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी शिक्षाओं से हमें सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत श्री गोडसे ने हमेशा ही भूखों को अन्र,बेघरों को आश्रय तथा रोगियों के उपचार के लिए मानवीय सेवाओं के माध्यम से जो संदेश दिया वह आज के समाज के लिए प्रेरणादायक है।उन्होंने कहा कि हमें भी समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए।इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सामाजिक समरसता से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है।समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व सचिव अमित कुमार द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया तथा अतिथियों द्वारा सद्गुण से के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर रमेश कुमार,ओंकार सिंह,राकेश कुमार सोलंकी,नरेश कुमार, रवि कुमार,राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार,राकेश कुमार, नितिन तोमर,अखिलेश कुमार,दिनेश कुमार, राज कुमा, जंबू प्रसाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।