नगर निगम द्वारा नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा, नालों की तह तक जमी सिल्ट को बाहर निकाला जा रहा

रुड़की । नगर निगम द्वारा नाला सफाई अभियान के अंतर्गत मेयर गौरव गोयल ने रामपुर रोड स्थित नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। नालों के अटे होने को लेकर मेयर गौरव गोयल ने सफाई निरीक्षक से नालों की तह तक जमी सिल्ट को बाहर निकालने के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि बरसात के समय में जलभराव का मुख्य कारण नालों अटा होना है,जब तक नालों की बेहतर ढंग से सफाई ना की जाए,तब तक बरसात में जलभराव कि समस्या बनी रहेगी।कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नाला गैंग की टीम पूरी तरह से नाला सफाई कार्यों में लगी हुई है और भारी वर्षा से पूर्व इस कार्य को पूरा करने एवं जलभराव की समस्या समाप्त करने के लिए वे कृत संकल्प हैं। मेयर गौरव गोयल ने सफाई नायक अशोक जैकी द्वारा किए जा रहे नाला सफाई कार्यों के लिए उसकी पीठ थपथपाई।
