Advertisement

हरिद्वार युनिवर्सिटी में जिला खो-खो एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन, बालक वर्ग में हिमालयन पब्लिक स्कूल रुड़की, बालिका वर्ग में एंजेल पब्लिक स्कूल बहादराबाद ने प्रथम स्थान हासिल किया

हरिद्वार । हरिद्वार यूनिवर्सिटी के मैदान में जिला खो खो एसोसिएशन हरिद्वार की ओर से अंडर 14 दितीय जिला खो खो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष प्रभारी सिविल लाइन रुड़की आर के सकलानी एवं विशिष्ट अतिथि हरिद्वार यूनिवर्सिटी चांसलर एस के गुप्ता, ओलंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा कोच एवं डी एस ओ पंचकूला नसीम अहमद को खो खो एसोसिएशन हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग के फाइनल में प्रथम स्थान हिमालयन पब्लिक स्कूल रुड़की, द्वितीय स्थान कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा और तृतीय स्थान पर मोंटफोर्ट पब्लिक स्कूल रुड़की रहे। और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान एंजेल पब्लिक स्कूल बहादराबाद,द्वितीय स्थान नेचर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रुड़की एवं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल हरिद्वार,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल बहादराबाद रहे।विजेता और उपविजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कोच नसीम अहमद ने बच्चों को अपने संबोधन में बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बालक बालिकाएं नेशनल स्तर के ओलंपिक में पदक प्राप्त करेंगे। जिला हरिद्वार से प्रतियोगिता में 30 स्कूलों की टीमो के 450 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड में बताया कि जिला प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली बालक एवं बालिकाओं का चयन नैनीताल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।प्रतियोगिता में एसोसिएशन से सह सचिव,एड अशीष राष्ट्रवादी,कोषाध्यक्ष चंचल रोड,शोभित चौधरी,गुलजार अली,गोपाल सिंह,इमरान सादिक़,सेम अली,कबीर अली,दृष्टि, तनु, अनुकृति,अभिषेक,राजवीर, सोनिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *