कैन्ट बोर्ड स्कूल रुड़की में एनसीसी “बी” प्रमाण पत्र प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया

रुड़की । आज 84 यू०के० बी०एन० एन०सी०सी० रुड़की द्वारा कैन्ट बोर्ड स्कूल रुड़की में एन०सी०सी० “बी” प्रमाण पत्र प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। दिनांक 25 जुलाई 2021 को कैडेटस की लिखित परीक्षा भी आयोजित की जानी है। परीक्षा में 374 एस०डी० व 112 एस0डब्ल्यू० कैडेटस ने प्रतिभाग किया परीक्षा में रूड़की, भगवानपुर, लक्सर, खानपुर, गुरुकुल नारसन के एन०सी०सी० कैडेटस द्वारा मैप रिडिंग, ड्रिल, फिल्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग आदि परिक्षाओं में प्रतिभाग किया गया परीक्षा के प्रिजाइडिंग ऑफिसर कर्नल जे०के० घोष, कमान अधिकारी, 4 उत्तराखण्ड (स्व0) इकाई एन०सी०सी०, पौडी द्वारा कैडेटस से हथियारों के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई। परीक्षा के दौरान सूबेदार मेजर बिजेन्द्र सिंह, सूबेदार रतन सिंह, नायब सूबेदार विरेन्द्र, जय सिंह, हवलदार रणजीत सिंह, राजे सिंह, प्रमन सिंह, कैप्टन एस०के० राय मे० अजय कौशिक, ले० विशाल शर्मा, ले० आलोक कण्डवाल, ले० अश्वनी कुमार कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, प्रदीप खरोला, सन्दीप बुडाकोटी, सुनील कुमार, राजबीर, अश्वनी आदि द्वारा परीक्षा के संचालन में सहयोग प्रदान किया। प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजन में प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की।प्रयोगात्मक परीक्षा संचालन में कैन्ट बोर्ड स्कूल के अरूण कुमार द्वारा 84 यू०के० बी०एन० एन०सी०सी० रूड़की के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग किया गया। इस अवसर पर सुभाष सिंह, रविन्द कुमार राय, पूरण चन्द, शिक्षा, अमरीश कुमार, दिनेश सिंह, मौ० कलीम, सिद्धार्थ कपूर, विशाल कन्नौजिया, सचिन कन्नौजिया, हुकम सिंह, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, मेहरबान अली, आशू, सोनू, परमिन्दर और स्कूल के अन्य अध्यापक-अध्यापिका भी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *