आरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि, आमजन के लिए बंद, सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा

देहरादून । उत्तराखंड में ओमिक्रोन के डर के बीच कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर चढ़ने लगा है, जिसने सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंता बढ़ा दी है। राज्य में अभी 1425 सक्रिय मामले हैं। 15 दिन पहले यह संख्या 184 थी। देहरादून में सबसे ज्यादा 673 सक्रिय मामले हैं, जबकि नैनीताल में इनकी संख्या 277 है। तीसरे नंबर पर हरिद्वार है, जहां 212 एक्टिव केस हैं। वहीं, शुक्रवार को देहरादून के आरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दफ्तर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। अभी राज्य में 347098 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 331756 यानी 95.58 प्रतिशत संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 1425 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7423 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6494 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share