रुड़की महानगर जिला कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर वीर स्वतंत्रता सेनानीयों को किया नमन्
रुड़की । आज रुड़की स्थित चंद्रशेखर चौक पर महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने गणतंत्र दिवस पर किया तथा मिष्ठान वितरण करते हुए शहीद वीर स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के महान शब्दों को याद किया इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आज से 76 वर्ष पूर्व भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार देकर आजाद भारत में अनेक को अधिकार दिए हमें भारत के संविधान को मजबूत बनाने के लिए भरसक प्रयास करना चाहिए उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने वाले वीर सपूतों के बलिदान के उपरांत थी आजाद भारत का निर्माण हो सका।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम खान ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसकी मजबूती का कारण हमारा गणतंत्र दिवस पर लागू किया गया संविधान है जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी ने कहा कि हमें देश की एकता एवं प्रगति के लिए संविधान का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर मदन पाल भड़ाना, अजय चौधरी, राजकुमार सैनी ,राजा चौधरी ,मकसूद हसन, उम्मेद गाजी, भूषण त्यागी, नीरज अग्रवाल, विकास सैनी, डॉ मीर हुसैन आशीष रावत यासमीन खान मास्टर जियाउद्दीन मास्टर कुर्बान नासिर रविंदर नरेश प्रिंस पीयूष शर्मा हसीब आदि मौजूद रहे।