नींद में सो रहे शासन प्रशासन को जगाने के लिए कांग्रेस कल एसडीएम कार्यालय पर करेगी धरना प्रदर्शन: राजेंद्र चौधरी
रुड़की । महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में रुड़की और आसपास के स्थानीय मुद्दों को लेकर तथा भारी संख्या में स्थानीय जनता के साथ शासन प्रशासन को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। स्थानीय मुद्दों को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह नींद में सोया हुआ है। ज्ञापन दिए जाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा स्थानीय मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर पूर्व में शासन प्रशासन को एक ज्ञापन देकर शहर की समस्याओं से अवगत कराया गया था लेकिन इसके बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते अब कांग्रेस शहर के लोगों को साथ में लेकर हजारों की संख्या में एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि शहर के मुद्दों के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय है। लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं। सोलानी नदी का पुल डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा है। शहर की सड़कें खस्ताहाल है, सिविल लाइंस में पानी का ट्यूबवेल करीब दो साल से बंद है। इसके साथ ही शहर में कई स्थानों पर पेयजल की समस्या से लोग परेशान है, बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है, सीपीयू राहगीरों को परेशान कर रही है। लोगों के भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर शनिवार को महानगर कांग्रेस हजारों की संख्या में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव विकास त्यागी, राव शेर मोहम्मद, सुभाष सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, अताउर रहमान, अजय चौधरी, सुशील कश्यप, आशीष चौधरी, रणबीर नागर, भूपेंद्र दीवान, लवी त्यागी आदि मौजूद रहे।