आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: ममता राकेश, भगवानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
भगवानपुर । कांग्रेस विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च विधायक के कैंप कार्यालय से शुरू होकर शहीद चौक तक निकाला गया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि पूरा देश इस आतंकी हमले की निंदा कर रहा है। उन्होंने सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की। कहा कि पार्टी यह कैंडल मार्च पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने और आतंकवाद के खिलाफ निकाला गया हैं। कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि इस घटना से देश के लोग दुखी हैं। केंद्र सरकार से आतंकी संगठनों को जड़ से खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।