हरिद्वार: पटवारी पेपर लीक मामले में कांग्रेसियों ने किया लोक सेवा अयोग का घेराव, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

हरिद्वार । पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में लोक सेवा अयोग का का घेराव किया गया। इस दौरान कांग्रेस के विधायकों समेत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। जबकि सभी को पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ दिया गया। आठ जनवरी को हुए पटवारी भर्ती का पेपर भी लीक हो चुका था। जिसको लेकर घोटाले में संलिप्त अभियुक्तों को एसटीएफ ने गिरफ्तार भी कर लिया है। शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में लोक सेवा आयोग का घेराव किया गया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, उप नेता सदन और विधायक भुवन कापड़ी, विधायक ई. रवि बहादुर और विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में कनखल के सिंहद्वार से पैदल मार्च निकालकर कांग्रेसियों ने लोक सेवा आयोग का कूच किया। लोक सेवा आयोग के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था और दो बैरिकेटिंग भी लगे थे। लेकिन आक्रोशित युवाओं ने सभी बैरिकेटिंग को तोड़ दिया और सेवा आयोग के गेट पर चढ़कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जबकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। कुछ देर लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना देने के बाद विधायक भुवन कापड़ी, विधायक रवि बहादुर और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समते काग्रेंस के अन्य पदाधिकारियों ने गिरफ्तारियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share