केवि टू में जागरूक नागरिक कार्यशाला व सर्वभाषा सम्मान शपथ, शिक्षकों को मिले चुनाव ड्यूटी प्रशस्ति पत्र
रुड़की। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में आज का दिन उत्साहजनक गतिविधियों से परिपूर्ण रहा । आज विद्यालय थे शिक्षकों द्वारा चुनाव में की गई गुणवत्ता परक ड्यूटी एवं उच्च मतदान प्रतिशत हासिल करने के लिए जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे एवम् जिला नोडल अधिकारी विधानसभा इलेक्शन डॉ सौरभ गहरवार द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार द्वारा वितरित किए गए । यें प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अध्यापकों में हरेंद्र कुमार, बिपिन कुमार पांडे , घनश्याम दास, दीपक शर्मा ,मुकेश कुमार, विकास कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, योगेश शर्मा, विजेंद्र शर्मा,संजीव कुमार आदि शामिल रहे । विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार में प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य को राष्ट्रीय योगदान बताया एवं कहा कि मतदान कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है । वहीं ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सर्व भाषा सम्मान हेतु सामूहिक रूप से शपथ ली तथा इस विषय पर प्रकाश डाला कि कैसे एक भाषा के लोग जब दूसरी भाषा का सम्मान करते हैं तो इससे राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है । इस शपथ में बच्चों एवं शिक्षकों ने संविधान की 26 वी अनुसूची में उल्लिखित सभी 22 भाषाओं एवं बोलियों के संरक्षण एवं संवर्धन की भी शपथ ली । इससे पूर्व कल विश्व कृमि निरोधक कार्यक्रम के तहत विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए कृमि नाशक दवाई अलबेंडाजॉल की खुराक वितरित की गई तथा बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार से पेट में कीड़े होने से बचा जा सकता है तथा कीड़े होजाने पर उनका नाश किस प्रकार से किया जा सकता है । आज विद्यालय के पुस्तकालय में ‘जागरूक नागरिक’ कार्यक्रम के तहत चंडीगढ से आए हुए प्रशिक्षिका सुश्री विनीता के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों घनश्याम बादल, इंदू किरण सैनी, नितिन भटनागर आदि ने बच्चों को जागरुक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने हेतु अवेकंड सिटीजन प्रोग्राम का प्रजेंटेशन दिखाया एवं बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम के द्वारा उन्हें जागरुक नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया ।