कोरोना महामारी ने प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का अहसास कराया: डाॅ. नरेन्द्र शर्मा, विश्व पर्यावरण दिवस पर मदरहुड विश्वविद्यालय में किया गया पौधारोपण
रुड़की । देहरादून रूड़की राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की में आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेन्द्र शर्मा ने पौधा रोपित कर आव्हान किया कि हम सभी को इस अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा इस बात पर भी जोर दिया कि इस कोरोना काल में महामारी ने हमें न सिर्फ पर्यावरण में आ रहे बदलावों के कारण आक्सीजन की जरूरत की ओर हम सभी का ध्यान आकर्षित किया अपितु प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया। निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा चलाये गये विभिन्न पर्यावरण बचाने सम्बन्धी कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा यह भी विश्वास जताया कि मदरहुड विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एक पौधा जरूर रोपित करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० (डॉ०) राकेश कुमार यादव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० अनिल कुमार कपिल, प्राचार्य डॉ० सन्तोष कुमार वर्मा, सहायक कुलसचिव प्रदीप कौशिक एवं सहायक कुलसचिव विपुल शर्मा ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।