खानपुर विधायक चैंपियन ने की सीएम तीरथ से मुलाकात, लंढौरा में लंबित 132 केवीए के बिजलीघर के निर्माण की दी जानकारी, स्कूलों के उच्चीकरण की भी मांग की
देहरादून / रुड़की । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मिलकर लंढौरा में लंबित 132 केवीए के बिजलीघर के निर्माण की जानकारी दी। साथ ही माड़ाबेला, गाधारोणा व लंढौरा के सरकारी स्कूलों के उच्चीकरण का प्रस्ताव भी सीएम को सौंपा। सीएम ने चारों कार्यों के लिए विभागीय सचिव को आदेश जारी किए हैं। शनिवार को खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने देहरादून पहुंचकर सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को बताया कि उनके प्रस्ताव पर भाजपा की सरकार ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लंढौरा में 132 केवीए का विद्युत संयंत्र स्थापित करने का शासनादेश जारी किया था। पर इसके लिए बजट जारी न होने से काम शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने निर्माण के लिए स्वीकृत बजट जारी करने की मांग सीएम से की। विधायक ने बताया कि उनकी मांग पर सीएम ने उर्जा सचिव को तत्काल बजट जारी करने के आदेश दे दिए हैं। इनके अलावा विधायक ने खानपुर के राजकीय जूहा स्कूल माड़ाबेला, राजकीय कन्या हाईस्कूल लंढौरा व राजकीय हाईस्कूल गाधारोणा को उच्चीकृत करने का प्रस्ताव भी सीएम को दिया। इस पर सीएम ने शिक्षा सचिव को उच्चीकरण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। बाद में विधायक ने लक्सर से बालावाली तक करीब 15 किलोमीटर लंबी सड़क के सुदृढ़ीकरण हेतु केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से धन आवंटन की मांग की। मांग पर सीएम ने सचिव लोनिवि को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। विधायक चैंपियन ने बताया कि वे क्षेत्र में कोविड नियंत्रण के काम कराने के साथ ही विकास कार्यों को भी प्रमुखता दे रहे हैं।