कांवड़ पटरी को बनाएंगे ऑक्सीजन लेन: दीपक रावत, विश्व पर्यावरण दिवस पर सिंहद्वार कांवड़ पटरी मार्ग पर रोपे गए नीम, आंवला, बरगद और पीपल के पौधे
हरिद्वार । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण और प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सिंहद्वार कांवड़ पटरी मार्ग पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान नीम, आंवला, बरगद और पीपल के पौधे रोपे गए। इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दीपक रावत ने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग को ऑक्सीजन लेन बना रहे हैं जिसके तहत नीम, बरगद और पीपल के पौधे लगाए गए हैं। पर्यावरण के लिहाज से यह बहुत महत्वपूर्ण है। कहा कि घर, किचन गार्डन या आंगन में पोषण वाटिका के लिए आर्गेनिक बीज दिए जाएंगे। कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है। प्राधिकरण सचिव डा. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर हम पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रख सकते हैं। पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर हमें कपड़े से बने थैलों का प्रयोग करना चाहिए।