भगवानपुर के मोहितपुर गांव को सील किया गया, कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला, हैदराबाद से लौटा था संक्रमित व्यक्ति
भगवानपुर । मोहितपुर गांव में करोना संक्रमित पाए जाने के बाद गांव की एक गली को सील किया गया है। जिसमें करीब 25 परिवार पाबंद किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने शाम को संक्रमित से जुड़ी गली को सील किया। ग्राम प्रधान सीमा ने बताया कि करीब 25 परिवारों को पाबंद किया गया है। ग्रामीणों से घरों में ही रहने की अपील भी की गई है। मोहितपुर निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति हैदराबाद में सैलून का काम करता था। वह 21 मई को वापस गांव लौट आया। स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल लेकर जांच को भेजा था। साथ ही परिवार को होम क्वारंटाइन किया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि मंगलवार देर रात व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है।