शहर के बाजार साप्तहिक अवकाश पर बंद रहें, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को ज्ञापन देकर व्यापारियों ने की मांग

रुड़की । भाजयुमो और व्यापारियों के एक समूह ने जेएम नमामि बंसल से मिलकर साप्ताहिक अवकाश के दिन बाजार बंद रखने की मांग की। इसके साथ ही बाजार खोले जाने के समय में भी बदलाव की मांग की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सागर गोयल ने जेएम को सौंपे पत्र में कहा कि कोरोना काल के दौरान बाजार दो माह तक बंद रहे। अब एक बार फिर से बाजार खुलने शुरू हुए हैं लेकिन साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानें बंद नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह बुधवार को बाजार बंद रखने के आदेश दिए जाएं। एसोसिएशन ऑफ ज्वेलर्स के अध्यक्ष बलवीर गोयल ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश में बाजार पूरी तरह बंद रखे जाने चाहिए। हरसुल तायल ने कहा कि सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोलने का समय ठीक नहीं है। बाजार चार बजे तक ही खोले जाने चाहिए। इस अवसर पर कपड़ा व्यापारी मनमीत चड्ढा भी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *