नारी के बिना अधूरी है सृष्टि, भगवानपुर में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

भगवानपुर । अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को रघोमल ओमप्रकाश गोयल डिग्री कॉलेज में अंतररास्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि सारदा प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज बहबलपुर रही। जिन्होंने महिलाओं की राष्ट्र ओर समाज में महिला की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। तथा साथ ही साथ वहाँ उपस्थित सभी छात्राओ का उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया । इस मौके पर प्रशांत गौर , गीतेंद्र , शुभम , अमन अंकुलपाल ,महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य अनुराग गोयल ,कॉलेज प्रधानाचर्या संजय कुमार, एनएसएस प्रमुख अनिता कौशिक , अर्सिया , तनु ,पूजा ऐंव समस्त छात्रा उपस्थित रही। वहीं दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी भगवानपुर की अध्यक्षता में हुआ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया ब्लॉक भगवानपुर सभागार मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक्शन एड इंडिया और नवप्रभात विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल जी के द्वारा सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनको समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद किया, एवं साथ ही कहा गया कि महिलाएं प्रत्येक घर में प्रबंधक का कार्य करती हैं बिना महिलाओं के संसार अधूरा है, और उन्होंने जेंडर समानता को लेकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर अंजना चौहान के द्वारा महिलाओं को महिला सुरक्षा अधिकार एवं थाना भगवानपुर की ओर से हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही। एवं सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। नवप्रभात विकास संस्थान के सचिव के द्वारा सभी महिलाओं एवं अतिथियों का स्वागत किया गया एवं भगवानपुर क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उनको भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी महावीर सिंह शाह, ब्लॉक मिशन मैनेजर कैलाश कंडारी, भारतीय मानक ब्यूरो से सरिता , नेहरू युवा केंद्र से साक्षी सैनी, प्रभात कार्यक्रम से पारस सैनी, नवप्रभात विकास संस्थान के उप सचिव गौरव सैनी, पूजा सैनी, माधुरी देवी, रूपा देवी, संगीता देवी, सुमन एवं अलग-अलग गांव से सक्रिय महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share