भगवान शिव की ससुराल में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मांगी मनोकामना
हरिद्वार । महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की ससुराल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भोर से ही श्रद्धालु जलाभिषेक को पहुंच रहे हैं। भगवान भोले शंकर को अति प्रिय गंगाजल, बेलपत्र , भांग, धतूरा चढ़ाकर शिवकृपा की कामना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक चल रहा है।
वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। इस दौरान प्रदेश की खुशहाली, उन्नति की कामना भी की।
मंत्री डा. अग्रवाल ने जलाभिषेक कर कहा कि आज के दिन भगवान शंकर को जल और बेलपत्र चढ़ाने का बहुत महत्व है। भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन व्रत रखते हुए सच्चे मन से भगवान शंकर को पूजने से सभी मनोकामना पूरी होती है। मंत्री डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भगवान शिव को जगत का पालनहार कहा जाता है, जब समस्त सृष्टि के समय विपत्ति आती है तो भगवान शंकर उसका निदान करते हैं।