कलियर दरगाह क्षेत्र में करंट से झुलसा व्यक्ति, सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया, उक्त व्यक्ति की पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस
कलियर । दरगाह क्षेत्र में एक व्यक्ति भागकर बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया। ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के बाद वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया और बेसुध होकर ट्रांसफार्मर की रेलिंग पर जा गिरा। बाद में 108 की मदद से उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। कलियर दरगाह में एक व्यक्ति हाजिरी के लिए आया हुआ था। मंगलवार की सुबह वह अचानक अब्दाल शाह रोड पर पानी की टंकी के पास पर रखे ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया। आसपास जमा हुए लोगों की भीड़ ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले उसे उतार पाते तब तक वह तारों की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बेसुध होकर ट्रांसफार्मर के चारों और लगी रेलिंग पर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऊर्जा निगम को सूचना देकर लाइन डिस्कनेक्ट कराया। बाद में उक्त व्यक्ति को ट्रांसफार्मर की रेलिंग से उतारा गया और 108 की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी का कहना है कि व्यक्ति को 108 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां से हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।