मदरहुड यूनिवर्सिटी ने 50 बैरिकेड प्रदान किए, ट्रेफिक कन्ट्रोल एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने में होंगे इस्तेमाल
भगवानपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून-रूड़की पर स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाॅठ पर कुलपति प्रो० (डाॅ०) नरेन्द्र शर्मा, निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा द्वारा ट्रेफिक पुलिस रूड़की के इंस्पेक्टर को 50 बैरिकेड प्रदान किये गए, जिनका उपयोग रूड़की शहर तथा अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा ट्रेफिक कन्ट्रोल एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने में किया जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० (डाॅ०) राकेश कुमार यादव एवं समस्त विभागों के अधिष्ठाता उपस्थित रहे।